नारायणगढ़, (सुशील कुमार) जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल चौहान ने बताया कि गर्मी के मौसम के मध्यनजर जन स्वस्थ विभाग पानी की सभी शिकायतों को बारीकी से देखता है। जिससे कि लोगों की पेयजल से सम्बंधित समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके। जन स्वास्थ्य विभाग की सभी ऑनलाइन शिकायत केंद्र जैसे की सी.पी. ग्राम, सी.एम.विंडो, जन संवाद, एस एॅन के, ऑनलाइन हल करता है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की ज्यादा खपत होने के कारण अस्थाई समस्याएं आती है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हर तरह से शिकायत को दूर करने के लिए वचनबद्ध है। इसको मध्य नजर रखते हुए जन स्वस्थ विभाग ने 9729120587 मोबाइल नंबर जारी किया है जिस पर कोई भी आम नागरिक नारायणगढ़, शहजादपुर, साढौरा व बिलासपुर से सटे सभी गांव के लोग अपनी पानी से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसी नंबर पर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा विभाग का टोल फ्री नंबर 18001805678 जनता की समस्या के लिए मौजूद है।