सिरसा।(सतीश बंसल).. द सिरसा स्कूल में विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, मानसिक संतुलन, पोषण एवं जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां देना था। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक रोचक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इस क्विज में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नई जानकारियां प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा गोदारा ने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता के साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी विकसित करते हैं। मुख्याध्यापिका कंवलजीत कौर विर्क ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की सराहना की।