मनोरंजन कालिया
नवांशहर : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्रीनगर से प्रारंभ किया गया नगर कीर्तन 22 नवंबर (शनिवार) को नवांशहर पहुँचेगा, जहाँ संगतों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर कीर्तन का प्रवेश फगवाड़ा की तरफ़ से गाँव मेहली के पास होगा। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन के स्वागत के उपरांत पहला पड़ाव गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब, बंगा़ में होगा, जहाँ सभी संगतों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद नगर कीर्तन महालों रोड से होता हुआ नवांशहर में प्रवेश करेगा जहाँ दूसरा पड़ाव होगा। इसके बाद नगर कीर्तन बलाचौर के लिए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि गढ़ी चौक से होकर नगर कीर्तन बलाचौर पहुँचेगा, जहाँ बस अड्डे के निकट संगतें स्वागत के लिए जुटेंगी। बलाचौर से होता हुआ नगर कीर्तन गुरुद्वारा टिब्बी साहिब, रूपनगर हेडवर्क्स पहुँचेगा, जहाँ से यह श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होगा।
डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर कीर्तन के आगमन और बड़ी संख्या में शामिल होने वाली संगत की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरे किए जाएँ। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन, सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा मेडिकल टीमें तैनात करने और संबंधित विभागों द्वारा नगर कीर्तन के मार्ग पर सफाई व्यवस्था तथा मंडी बोर्ड द्वारा पीने के पानी आदि की सुविधा का उचित प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने संगतों को शहीदी दिवस से संबंधित समागम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा 23 नवंबर से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में शहीदी दिवस को समर्पित विभिन्न समागम आयोजित किए जा रहे हैं। श्रीनगर से 19 नवंबर को प्रारंभ हुए नगर कीर्तन का समापन श्री आनंदपुर साहिब में होगा। इसी प्रकार इन समागम में श्री अखंड पाठ साहिब की प्रारंभता, गुरु जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, सर्व धर्म सम्मेलन, विरासत-ए-खालसा, भाई जैता जी मेमोरियल और पाँच प्यारे पार्क का दौरा, कथा और कीर्तन दरबार, हैरिटेज वॉक, श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित विशेष विधानसभा सैशन, ड्रोन शो, राज्यस्तरीय रक्तदान अभियान की शुरुआत, पौधारोपण की शुरुआत, गुरबाणी कीर्तन और “सरबत दा भला” एकजुटता विशेष तौर पर शामिल हैं।