केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की नई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, कई छोटे कस्बे अब सफाई और कचरा प्रबंधन में बड़े शहरों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
2025 की ‘टॉप 10 सबसे गंदे शहरों’ की सूची में लुधियाना दूसरे स्थान पर है, जबकि मदुरै पहले नंबर पर है। इसके बाद चेन्नई, रांची और बेंगलुरु , धनबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर मुंबई, श्रीनगर,दिल्ली जैसे बड़े शहर भी इस सूची में शामिल हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि छोटे कस्बे सीमित साधनों के बावजूद तेज़ी से सुधार कर रहे हैं, जबकि बड़े शहरों में जनसंख्या वृद्धि और कमजोर कचरा प्रबंधन के कारण स्थिति बिगड़ रही है। विशेषज्ञों ने कहा कि सफाई सिर्फ पैसों से नहीं, बल्कि बेहतर योजना, नागरिक जिम्मेदारी और प्रशासनिक सख्ती से ही संभव है। नागरिकों की भागीदारी को साफ-सुथरे शहरों के लिए सबसे अहम बताया गया है।