मंडी इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 13वीं सीनियर और मास्टर वर्ग की राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और एसएसबी, आर्मी, ऑल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्ड की टीमों के 800 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। पेंचक सिलाट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह आज़ाद ने बताया कि हिमाचल की पेंचक सिलाट मार्शल आट्र्स की टीम, जिसमें सीनियर वर्ग में पांच महिला खिलाड़ी और 13 पुरुष खिलाडिय़ों और मास्टर वर्ग में पुरुष वर्ग में दो खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मास्टर्स वर्ग टेंडिंग इवेंट (फाइट) में 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांगड़ा जिला के अजय कुमार ने स्वर्ण पदक और 70 किलोग्राम भार वर्ग में मंडी जिला के राकेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन एचडी पंचानी, अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह आजाद, उपाध्यक्ष बृज लाल चौहान (मंडी), सुरेंद्र कुमार, महासचिव मोहम्मद जावेद, संयुक्त सचिव शेर सिंह, कोषाध्यक्ष बनिता कुमारी, कार्यकारिणी सदस्यों नरेंद्र कुमार, रोहन और देवज्ञा अवस्थी ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।