नई दिल्ली : आईपीएल 2025 का दूसरा चरण 17 मई से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। छह स्थानों पर ग्रुप चरण के शेष 17 मैच खेले जाएंगे। लीग को दोबारा चालू करने पर सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाडिय़ों को भारत लाने को लेकर थी। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम के ज्यादातर विदेशी स्टार वापस भारत आ चुके हैं। ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड कुछ वेस्टइंडीज के साथियों के साथ भारत आ चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के तीन धाकड़ खिलाडिय़ों की भी आरसीबी की टीम में वापसी हो चुकी है।
सबसे बड़ा अपडेट जोश हेजलवुड को लेकर है। रिपोट्र्स में यह दावा किया जा रहा है कि हेजलवुड आरसीबी के बाकी बचे मैचों को खेलने के लिए आने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, उनकी वापसी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट और जैकब बेथेल, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी आरसीबी की टीम से जुड़ चुके हैं।
पंजाब का हिस्सा बने जैमिसन
पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन की जगह उनके ही देश के पेसर काइल जैमिसन को शामिल किया। फग्र्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। जैमिसन दो करोड़ रुपए में पंजाब का हिस्सा बने।
प्लेऑफ खेलेंगे कुसल मेंडिस
गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की जगह विकेटकीपर कुसल मेंडिस को स्क्वॉड में शामिल किया। बटलर 26 मई को इंग्लैंड टीम से खेलने के लिए अपने देश लौट जाएंगे। अगर टाइटंस प्लेऑफ में पहुंची, तो कुसल मेंडिस टीम में बटलर की जगह खेलते नजर आएंगे।
जैक्स की जगह ले सकते हैं बेयरस्टो
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर विल जैक्स भी 26 मई को इंग्लैंड लौट जाएंगे। एमआई ने अगर प्लेऑफ में जगह बनाई, तो टीम जॉनी बेयरस्टो को जैक्स की जगह शामिल कर सकती है।