लखनऊ; लखनऊ सुपर जायंट्स सोमवार को आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को ङ्क्षजदा रखने के लिए मैदान में उतरेगी। अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम इकाना में सोमवार को होने वाले मैच में लखनऊ के पास हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेने का अवसर होगा। आईपीएल के मौजूदा सत्र में एलएसजी 11 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। उसकी हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी। इसके विपरीत एसआरएच निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
एसआरएच अब तक अपने 11 मैचों में से केवल तीन जीते हैं। टूर्नामेंट में खराब फॉर्म के बावजूद हैदराबाद को एलएसजी पर जीत दर्ज आत्मविश्वास कायम करना चाहेगी। लखनऊ की टीम इकाना की सुस्त पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं, जो कि स्पिन और धीमी गेंदें कारगर रही हैं। लखनऊ बड़े स्कोर के लिए मिशेल मार्श, निकोलस पूरन और एडन मारक्रम की बल्लेबाजी पर निर्भर है।