नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों की टक्कर वनडे फॉर्मेट में होगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से हो रही है। वहीं, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा। इस तरह लिमिटेड ओवरों की इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच कुल मिलाकर आठ मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में अनुभवी हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान नियुक्त की गई हैं।
वहीं, ओपनर बैटर स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान नियुक्त की गई हैं। शेफाली वर्मा को फिर एक बार वनडे टीम में मौका नहीं मिला। उनके साथ हरलीन दियोल को भी वनडे स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई। दोनों ही प्लेयर्स टी-20 खेलेंगी। वनडे में प्रतिका रावल और तेजल हसबनिस को मिली है।