बंगलुरु। आईपीएल 2025 का शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण हो तो नहीं पाया, लेकिन जब बारिश हो रही थी, तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर अजब-गजब नजारा देखने को मिला। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में बारिश के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर से सफेद कबूतरों का एक झुंड जाते हुए देखा गया। इस घटना को किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।
सफेद कबूतरों का झुंड देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि नेचर भी अब विराट कोहली को सलाम कर रहा है। बता दें कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है। हालांकि, वह अपना फेरवेल टेस्ट नहीं खेल पाए। ऐसे में उनको सम्मान देने के लिए बंगलुरु में फैंस कोहली के नाम की सफेद यानी टेस्ट जर्सी पहनकर मैच देखने आए थे।