मनोरंजन कालिया
नवांशहर : शहीदों के सिरमौर श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी की 350वीं शहादत को समर्पित एक वॉलंटरी ब्लड डोनेशन कैंप मंगलवार, 25 नवंबर को राहों रोड स्थित लोकल बी.डी.सी ब्लड सेंटर में लगाया जा रहा है। यह डेडिकेटेड ब्लड डोनेशन कैंप सुबह 10 बजे शुरू होगा। संस्था के प्रेसिडेंट एडवोकेट सुलक्षण सरीन, वाइस प्रेसिडेंट जी.एस. तूर, सेक्रेटरी जे.एस. गिद्दा, फाइनेंस सेक्रेटरी परवेश कुमार ने ब्लड डोनर्स से अपील की है कि वे इस पवित्र दिन पर गुरु साहिब की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लड डोनेट करने का मौका लें। बी.टी.ओ डॉ. अजय बग्गा और पैथोलॉजिस्ट डॉ. निकीता पुरी ने बताया कि 18 से 65 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति, जिनका शरीर का वजन 45 किलोग्राम से अधिक, हीमोग्लोबिन 12.5 प्रतिशत हो और वे किसी लंबी बीमारी से ग्रसित न हों, चिकित्सीय स्वीकृति के बाद स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं।