पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की नई उद्योग नीति को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सरकार इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न सेक्टरों के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर रही है, ताकि हर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से नई नीति बनाई जा सके।
मंत्री ने कहा कि हर सेक्टर के लिए एक कमेटी होगी, जिसमें 8 से 10 सदस्य शामिल किए जाएंगे। ये सभी कमेटियां 2 वर्षों के लिए गठित होंगी और प्रत्येक कमेटी का एक चेयरमैन होगा। सरकार ने सभी कमेटियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी पहली रिपोर्ट 45 दिन के भीतर सौंपें।
टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए 3 कमेटियां, बाकी के लिए एक-एक
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कुल 22 कमेटियों का गठन किया जा रहा है। इनमें से सबसे बड़ी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को तीन हिस्सों में बांटकर तीन अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं, जबकि अन्य सेक्टरों के लिए एक-एक कमेटी बनाई गई है।
सुझावों के आधार पर बनेगी नई नीति
संजीव अरोड़ा ने कहा कि सरकार को इन कमेटियों से जल्द सुझाव प्राप्त होंगे, और उसी आधार पर नई उद्योग नीति लागू की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अक्सर एक कमेटी की सिफारिशें किसी एक सेक्टर के लिए तो कारगर होती हैं, लेकिन वही सुझाव दूसरे सेक्टर के लिए कारगर नहीं होते। इसलिए हर इंडस्ट्री सेक्टर की अलग ज़रूरतों को समझते हुए काम किया जाएगा।
उद्देश्य: ज़मीनी ज़रूरतों के मुताबिक नीति
मंत्री ने कहा कि इस पहल का मकसद है कि राज्य की औद्योगिक नीति ज़मीनी हकीकत के अनुसार और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुकूल बने। इससे न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय उद्योगों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।