गुरदासपुर : पंजाब सरकार ने राज्य के 13,000 गांवों में अत्याधुनिक स्टेडियमों के निर्माण का बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत पहले चरण में 3,083 स्टेडियमों का निर्माण कार्य पहले से ही जारी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य सरकार का यह कदम युवाओं को खेलों से जोड़ने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उठाया गया है।
पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्री रमण बहल ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ने के लिए है। उन्होंने बताया कि इन स्टेडियमों के निर्माण से खेलों का वातावरण बढ़ेगा और इससे नशे की प्रवृत्तियों से युवाओं को बाहर निकालने में मदद मिलेगी।
युवाओं को मिलेगा रोजगार और खेल सुविधाएं
1. नौजवानों को रोजगार के अवसर और विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में पंजाब सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
2. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को इन सुविधाओं में प्रशिक्षित करने के लिए कोचों की नियुक्ति की जाएगी।
3. नशा विरोधी अभियान के तहत सरकार ने युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
रमण बहल ने बताया कि पूर्व की कांग्रस और अकाली-भा.जा.पा. सरकारों ने खेलों के ढांचे और युवाओं के रोजगार पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण पंजाब में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा और लाखों युवा नशे के आदी हो गए। लेकिन अब मान सरकार के नशा विरोधी अभियान के कारण स्थिति में सुधार हो रहा है।
नशे की आपूर्ति चेन को किया नष्ट
1. नशे की आपूर्ति चेन को तोड़ने के बाद नशे के आदी अधिकतर युवा अब इलाज करवा रहे हैं और नशा छोड़ने की प्रक्रिया में हैं।
2. मुख्य उद्देश्य है युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालकर उन्हें राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में भागीदार बनाना।