तेलंगाना के संगारेड्डी ज़िले में सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सिगाची फार्मा कंपनी की एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। पाशमायालाराम इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ यह धमाका इतना खौफनाक था कि कुछ मजदूर 100 मीटर दूर तक उछल कर गिरे और कई पास लगे टेंट में फंस गए। अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 15 से 20 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है। बता दे कि अब इसी को लेकर PM मोदी द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है।
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया, "तेलंगाना के संगारेड्डी में फैक्ट्री हादसे से दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
11 दमकल वाहन मौके पर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
धमाके के बाद दमकल विभाग के 11 वाहन आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चल रहा है। फैक्ट्री के अंदर कई मजदूरों के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। संगारेड्डी के SP परितोष पंकज ने बताया: “अभी तक शवों की पहचान नहीं हुई है। अंदर और लोग फंसे हो सकते हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।”