सिरसा। भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा अध्यक्ष प्रमोद गौतम के मार्गदर्शन व उपाध्यक्ष संस्कार मक्खन लाल गोयल के नेतृत्व में निरंतर जारी सेवा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को तीन विद्यालयों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरियांवली, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल धिंगतानिया तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नटार में जूते व जर्सी वितरण का सेवा कार्य किया गया। सचिव सतपाल जोत ने बताया कि आज के सेवा प्रकल्प में भाविप के वरिष्ठ सदस्य, सुप्रसिद्ध समाजसेवी वीरेंद्र माहेश्वरी एवं वीना माहेश्वरी की वैवाहिक वर्षगांठ के शुभावसर पर माहेश्वरी दंपति ने स्वयं उपस्थित होकर 100 से अधिक बच्चों को जर्सियां तथा जूते वितरित किए। विद्यालय स्टाफ की ओर से इंचार्ज दविंद्र कौर, आदित्य शास्त्री ने भारत विकास परिषद द्वारा नियमित रूप से समाज कल्याण के विभिन्न कार्य करने के लिए सराहना की। इस पुनीत सेवा कार्य में अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम, उपाध्यक्ष मक्खन लाल गोयल, उपाध्यक्ष बृजेश मिश्र, प्रकल्प प्रमुख युधिष्ठिर गुप्ता, सचिव सतपाल जोत, सहसचिव नीलकमल सिंगला, वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र माहेश्वरी, वीना माहेश्वरी व अन्य सम्मिलित हुए।