मनोरंजन कालिया
शहीद भगत सिंह नगर: डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक यह सेवा केंद्र सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहेगा, जबकि रविवार को इसका समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट विभाग की 27 और राजस्व विभाग की 5 नई सेवाएं सेवा केंद्रों के माध्यम से शुरू की गई हैं, जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये सेवाएं हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके घर बैठे भी प्राप्त की जा सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि अब ट्रांसपोर्ट विभाग के सारथी पोर्टल से संबंधित निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध हैं: लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन, लर्नर लाइसेंस में पते या नाम में संशोधन, डुप्लिकेट लर्नर लाइसेंस जारी करवाना, डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करवाना, उन लाइसेंसों का नवीनीकरण जिनके लिए ड्राइविंग टेस्ट की आवश्यकता नहीं है, ड्राइविंग लाइसेंस बदलना, ड्राइविंग लाइसेंस में पते, नाम या जन्म तिथि में संशोधन, ड्राइविंग लाइसेंस का एक्सट्रैक्ट लेना, लाइसेंस पर वाहन सरेंडर करना, ड्राइवर के लिए सार्वजनिक सेवा वाहन (पी.एस.वी.) बैच जारी करवाना, कंडक्टर लाइसेंस जारी करना या नवीनीकरण करना, और लर्नर लाइसेंस की अवधि बढ़ाने की सेवाएं।
इसी तरह, वाहन पोर्टल से संबंधित सेवाओं में शामिल हैं: कमर्शियल वाहनों (हैवी मोटर व्हीकल, मैनुअल/ऑटोमेटेड) के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करवाना, कमर्शियल वाहनों (मीडियम मोटर व्हीकल, मैनुअल/ऑटोमेटेड) के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करवाना, कमर्शियल वाहनों (तीन पहिया या चार पहिया या एल.एम.वी.) के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करवाना, लाइफटाइम टैक्स का भुगतान, आर.सी. के विवरण देखना, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एन.ओ.सी., ट्रांसपोर्ट सेवाओं के रिकॉर्ड के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करना, और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में दिए गए पते में संशोधन करवाना।
राजस्व विभाग से संबंधित 5 सेवाओं में शामिल हैं: डीड रजिस्ट्रेशन, डीड लिखवाना, डीड की अग्रिम जांच, डीड जमा करवाने के लिए समय लेना, स्टांप ड्यूटी का भुगतान या अन्य भुगतानों से संबंधित नागरिक सेवाएं, इंतकाल (विरासती या रजिस्टर्ड डीड वाले) के लिए आवेदन, रपट (अदालती आदेशों, बैंक ऋणों/किश्तों या बैंक ऋणों की माफी से संबंधित) की एंट्री के लिए आवेदन, फर्द बदर (संशोधन या रिकॉर्ड) के लिए आवेदन, और डिजिटल हस्ताक्षर वाली फर्द से संबंधित नागरिक सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।