सिरसा।(सतीश बंसल)। जनता मैटरनिटी एवं जनरल अस्पताल, सिरसा में डा. गुरजिंद्र सिंह (एमडी मेडिसन) डा. विश्वंजय मेहता (बीडीएस) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्त्ति पर वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान बृजलाल जिंदल, सचिव प्रमोद कुमार गांधी व कोषाध्यक्ष संदीप जैन की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बृजलाल जिंदल ने कहा कि अस्पताल में दोनों चिकित्सकों की सेवाएं सराहनीय रही है। हर चिकित्सक को आर्थिक मूल्यों को महत्व न देकर सेवा के आदर्श मापदण्डों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अपनाकर रोगियों का उपचार करना चाहिए। चैरिटेबल संस्थाओं के अस्पतालों में तो उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। डा. गुरजिंद्र सिंह का 30 माह का कार्यकाल बहुत ही सन्तोषजनक व अच्छा रहा, जिसमें उन्होंने आर्थिक मूल्यों को महत्व न देकर सेवा भाव से मरीजों का उपचार करके अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो अन्य चिकित्सकों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। प्रशासक राज कुमार कामरा ने बताया कि डा. विश्वंजय मेहता का कार्यकाल, उनकी व्यवहार कुशलता व कार्य दक्षता के कारण सराहनीय रहा है। जिस कारण उनको हमेशा याद रखा जाएगा। समारोह के समापन पर बृज लाल जिन्दल ने दोनों चिकित्सकों डा. गुरजिंद्र सिंह व डा. विश्वंजय मेहता के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान बृजलाल जिंदल, सचित्र प्रमोद कुमार गांधी व कोषाध्यक्ष संदीप जैन ने अस्पताल की ओर से दोनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी चिकित्सकों ने अपने सम्बोधन में उनके कार्यकाल की अत्यंत प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में अस्पताल प्रशासन की ओर से सहभोज की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. राधेश्याम शर्मा, डा. अंजना नरूला, डा. गौरव गुप्ता, डा. इंद्रांशु सारस्वत, डा. जयगोपाल शर्मा, जनता भवन के प्रबंधक राम अवतार व देवी सहाय, कार्यालय प्रभारी सुधीर सारस्वत, मैटर्न बिंसी फिलिप, सुपरवाइजर तरूण शर्मा, सुनील कुमार, स्टाफ नर्स गीता मोरियल, रेखा, एनी, कविता, अनीता, स्वर्णा, मनीषा, सर्वजीत कौर, उर्मिला, रमनदीप, संदीप कौर, बालाजी मेडिकल से आशुतोष मित्त्तल, एसएस फार्मा से सुशील गोयल, वार्ड एड विनोद, अनु, सीमा, राजबाला, शंकर, दिनेश, सोनू, सावन, भूप सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।