किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डूल इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रहा सेना का बड़ा ऑपरेशन आज दूसरे दिन भी जारी है। सुरक्षाबलों ने एक गुफा में छिपे दो स्थानीय आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है और दोनों ओर से लगातार गोलीबारी और धमाकों की आवाजें आ रही हैं, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
सेना और SOG का संयुक्त ऑपरेशन
यह एक ज्वाइंट ऑपरेशन है, जिसे भारतीय सेना की 17 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), 2 पैरा स्पेशल फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीमें मिलकर चला रही हैं। सुरक्षाबलों ने बेहद सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
8 साल से सक्रिय थे दोनों आतंकी
जानकारी के अनुसार, गुफा में घिरे दोनों आतंकी स्थानीय हैं और पिछले आठ वर्षों से इस इलाके में सक्रिय थे। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में एक आतंकी रियाज के घायल होने की भी खबर है, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पिछली मुठभेड़ से भाग निकले थे
बताया जा रहा है कि ये वही दोनों आतंकी हैं जो इसी साल 20 जुलाई को चेर्जी के हडल गल जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग निकले थे। लेकिन इस बार सुरक्षाबलों ने इलाके की इतनी मजबूत घेराबंदी की है कि उनके भागने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। सेना का यह ऑपरेशन पूरी सतर्कता और रणनीति के साथ जारी है।