नारायणगढ़ (सुशील कुमार) : राज्य सरकार द्वारा विशेष सफाई अभियान ‘‘हरियाणा स्वच्छता अभियान 2025 – हर गली, हर मोहल्ला स्वच्छ हरियाणा’’ चलाया जा रहा है, जोकि 24 अगस्त 2025 से 07 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगरपालिका नारायणगढ़ द्वारा शहरवासियों को सार्वजनिक सूचना जारी की गई है।
पालिका प्रशासन ने बताया कि शहर के विभिन्न खाली प्लाॅटों में जंगली घास व झाड़ियाँ उग आई हैं तथा कुछ प्लाॅटों में कूड़ा-कर्कट भी डाला जा रहा है, जिससे मच्छरों, कीटों और जहरीले जीव-जंतुओं के प्रजनन का खतरा बढ़ जाता है। यह स्थिति गंभीर बीमारियों के फैलाव का कारण भी बन सकती है।
अतः, सभी खाली प्लाॅट मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस सूचना के जारी होने के 7 दिनों के भीतर अपने-अपने प्लाॅटों की सफाई अवश्य कराएं तथा यह सुनिश्चित करें कि उनमें किसी प्रकार का जल जमाव न हो। यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर सफाई कार्य पूरा नहीं किया जाता है, तो हरियाणा नगर अधिनियम, 1973 के प्रावधानों के तहत नगरपालिका नारायणगढ़ द्वारा संबंधित प्लाॅट मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
नगर पालिका सचिव मोहित कुमार ने बताया कि जुर्माना राशि सीधे प्रोपर्टी टैक्स के बिल में जोड़कर वसूल की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि सभी नागरिक स्वच्छता को प्राथमिकता दें और इस अभियान को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।