न्यूयॉर्क। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में आयातित सभी तांबे पर 50 प्रतिशत का नया आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा। ट्रंप ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कहा, “मेरा मानना है कि तांबे पर टैरिफ को हम 50 प्रतिशत कर देंगे।” उन्होंने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह नया आयात शुल्क कब से लागू होगा। राष्ट्रपति ने कहा कि वह दवाओं, सेमीकंडक्टरों और धातुओं सहित चुनिंदा उद्योगों पर आयात शुल्क लगाने की योजना बना रहे हैं।”
सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि उनके विभाग ने तांबे की जांच पूरी कर ली है और उन्हें उम्मीद है कि नया आयात शुल्क ‘जुलाई के अंत या एक अगस्त’ से लागू हो जाएगा। अमरीकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि विदेशी दवा उत्पादों पर 200 प्रतिशत तक का नया आयात शुल्क लगाया जा सकता है, लेकिन अधिकतर कंपनियों को अमेरिका आने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह निकट भविष्य में लागू नहीं हो सकता है।