इजरायल के जानी दुश्मन कहे जाने वाले तीन आतंकी संगठनों हमास, हिजबुल्ला और हूती से अकसर यहूदी मुल्क का संघर्ष छिड़ा रहता है। अब भी वह इन तीनों से एक साथ जंग लड़ रहा है। इस बीच हिजबुल्ला ने कुछ महीने पहले हुए पेजर अटैक को लेकर कहा है कि हमें अंदाजा तक नहीं था कि इजरायल इतना भीषण और अंदर तक मार करने वाला हमला करेगा। दरअसल पेजर अटैक ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था, जब लेबनान में एक साथ हजारों पेजरों में विस्फोट हुआ। इसमें दर्जनों हिजबुल्ला उग्रवादी मारे गए थे, जबकि हजारों लोग घायल हुए थे।
आखिर कैसे पेजर में विस्फोटक फिट किया गया और कैसे उनकी सप्लाई चेन तक इजरायल की पहुंच हुई। इस लेकर हर कोई हैरान था और खुद हिजबुल्ला के नेता नईम कासिम ने भी अब इस बात को माना है। लेबनानी आतंकी समूह के नेता ने कहा कि हमें अंदाजा तक नहीं था कि इजरायल ऐसा कुछ कर सकता है या फिर हमारे ऊपर ऐसा कोई हमला होगा। मंगलवार को लेबनान के एक अखबार अल-मायदीन को दिए इंटरव्यू में कासिम ने कहा कि पेजर धमाकों की जांच में कई गंभीर खामियां सामने आई हैं। इससे पता चला है कि हमारी खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी थी और इजरायल ने डिवाइस तक पहुंच बना ली।
उन्होंने कहा कि इन पेजर का ऑर्डर एक साल पहले दिया गया था और इतने वक्त में इजरायल ने सप्लाई चेन का पता लगा लिया। उन्होंने कहा कि हमें अंदाजा तक नहीं था कि हमारी सप्लाई चेन ही एक्सपोज हो जाएगी। हसन नसरल्ला के बाद हिजबुल्ला की कमान संभालने वाले कासिम ने कहा कि हमें अंदाजा नहीं था कि पेजर हम तक इजरायल से होकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अंदेशा रहता है कि कहीं भी दुश्मन अटैक कर सकता है। फिर भी इस हद तक इजरायल जा सकता है, यह अनुमान नहीं था। यह हमारी गलती है। गौरतलब है कि पेजर हमला एक साथ ही पूरे लेबनान में हुआ था और हजारों पेजर अचानक से फट गए थे। हमले के इस तरीके ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था।