श्रीनगर। भारतीय सेना ने आतंक की कमर तोड़ दी है और एक जबरदस्त प्रहार कर तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा हे। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नादेर त्राल में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार तडक़े मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों से जबरदस्त मुकाबला किया और जैश-ए-मोहम्मद के तीन दहशतगर्दों को मौत की नींद सुला दिया। अभी यहां 2 से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है। गौरतलब है कि मंगलवार के बाद से दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 13 मई को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोएबा के तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकवादियों में लश्कर का स्थानीय कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल था।