केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने पाकिस्तानी झंडों और उससे जुड़े सामान की बिक्री पर अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, उबे इंडिया, Etsy, द फ्लैग कंपनी और फ़्लैग कोऑपरेशन (Amazon India, Flipkart, Ubuy India, Etsy, The Flag Company और Flag Corporation) को नोटिस जारी किया है।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- ‘ऐसी असंवेदनशीलता नहीं की जाएगी बर्दाश्त’
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट में केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को ऐसी सभी सामग्री को तुरंत हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
पिछले हफ्ते भी सीसीपीए ने वॉकी-टॉकी की लिस्टिंग और बिक्री के खिलाफ 13 नोटिस किए थे जारी
ज्ञात हो, पिछले हफ्ते सीसीपीए ने उचित डिस्क्लोजर, लाइसेंसिंग जानकारी या इक्विपमेंट टाइप अप्रूवल (ईटीए) के बिना अपने प्लेटफॉर्म पर वॉकी-टॉकी की लिस्टिंग और बिक्री के खिलाफ अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो और ओएलएक्स जैसे प्रमुख डिजिटल मार्केटप्लेस को 13 नोटिस जारी किए थे।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे हैं वॉकी-टॉकी
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, वायरलेस ऑपरेटिंग लाइसेंस की आवश्यकता या लागू कानूनों के अनुपालन के बारे में अनिवार्य और स्पष्ट डिस्क्लोजर के बिना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वॉकी-टॉकी बेचे जा रहे हैं।
प्रारंभिक विश्लेषण से अमेजन पर लगभग 467, फ्लिपकार्ट पर 314, मेशो पर 489 और ट्रेडइंडिया पर 423 ऐसी लिस्टिंग का पता लगा, जो इस मामले की गंभीरता को दिखाती है।
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा था कि गैर-अनुपालन वाले वायरलेस उपकरणों की बिक्री न केवल वैधानिक दायित्वों का उल्लंघन करती है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा संचालन के लिए महत्वपूर्ण जोखिम भी पैदा कर सकती है।
मंत्री ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, “सभी विक्रेताओं को उपभोक्ता अधिकारों को बनाए रखने और गैरकानूनी व्यापार प्रथाओं को रोकने के लिए लागू नियामक मानकों का सख्ती से पालन करना आवश्यक है।”