Monday, July 07, 2025
BREAKING
पहलगाम हमले में NIA की सख्त कार्रवाई, हमलावरों को मदद देने वालों पर शिकंजा Third World War: मंडरा रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, मोदी सरकार के मंत्री ने किया खुलासा UP: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को HC से बड़ी राहत, डिग्री मामले में याचिका खारिज खरगे बोले: भाजपा सरकार देश में हर किसी को डराने की कोशिश कर रही न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति के बाद चुनिंदा पद देना हमारी न्यायपालिका को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर रहा है। – उपराष्ट्रपति मायावती ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर हवाई हमले किए, विद्रोहियों ने मिसाइल से जवाब दिया ‘जेन स्ट्रीट' के मामले में सेबी लंबे समय तक चुप क्यों रही: राहुल गांधी कई उड़ानें रद्द... प्रशासन अलर्ट, 3 लोगों की मौत; नगालैंड में बाढ़ का संकट भारत बनेगा समंदर का राजा! सरकार का ₹1.30 लाख करोड़ का मास्टर प्लान

हरियाणा

HPSC अभ्यार्थियों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपा ज्ञापन

06 जुलाई, 2025 06:52 PM

चंडीगढ़ 6 जुलाई । पेपर लीक, पेपर कॉपी और घोटाले बीजेपी सरकार में हुई भर्तियों की पहचान बन गए हैं। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के अभ्यर्थियों से आज दिल्ली में अपने निवास पर बातचीत कर रहे थे। अलग अलग पेपर देने वाले अभ्यर्थियों का एक ग्रुप हुड्डा को ज्ञापन देने पहुंचा था।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा है कि एचपीएससी द्वारा करवाई गई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के पेपर में गंभीर गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। हिस्ट्री के साथ-साथ हिंदी, जूलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स आदि जैसी भर्तियों के पेपरों में भी गंभीर गड़बड़ड़ियां सामने आई हैं। अभ्यार्थियों ने बाकायदा कमीशन को लिखित शिकायतें भेजी हैं और इन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठाई है।  

सबसे बड़ी गड़बड़ी तो इन परीक्षाओं में यह हुई कि सभी जगह सील टूटे हुए पेपर अभ्यर्थियों को बांटे गए। पेपर की सील टूटने से पेपर लीक की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में जरूरी था कि सरकार अभ्यर्थियों की मांग को मानते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाती है लेकिन सरकार इससे भागती नजर आई। इसे स्पष्ट है कि सरकार खुद तमाम धांधली और घोटालों की जनक है।

अभ्यर्थियों ने हुड्डा को बताया कि हिस्ट्री के पेपर में 24 सवाल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के एक पेपर से हूबहू कॉपी किए गए हैं। एचपीएससी ने इन प्रश्नों को रत्तीभर भी बदलने, उनकी भाषा या संदर्भ को बदलने तक की जहमत नहीं उठाई। इसके अलावा विभिन्न ऑनलाइन संस्थाओं की वेबसाइट पर उपलब्ध एक प्रश्न पत्र, से भी कई प्रश्न हूबहू उठा लिए गए हैं। यह पेपर उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा से संबंधित होने का दावा किया जा रहा है। इसके चलते अभ्यार्थी, एचपीएससी और कुछ कोचिंग संस्थानों की मिलीभगत को लेकर भी आशंका जता रहे हैं। इतना ही नहीं, कई प्रश्नों के गलत उत्तर, हिंदी व अंग्रेजी विकल्पों में भिन्नता और प्रिंटिंग की त्रुटियों जैसी कई शिकायतें अभ्यार्थियों ने दर्ज करवाई हैं। 

इसीलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर कोई धांधली ना हो, यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि वो जानबूझकर हरेक भर्ती में ऐसी धांधलियां करती है या कई लूपहोल छोड़ देती है, जिसके चलते भर्तियां कोर्ट में जाकर अटक जाती हैं।  

यह वजह है कि हाई कोर्ट ने इस सरकार की लगभग हरेक भर्ती पर बड़ा सवालिया निशान लगाया है और कई बार जुर्माना भी थोपा है। यहां तक कि कोर्ट ने कहा है कि 2019 के बाद हुई सभी भर्तियों के परिणाम अब दोबारा से जारी करने होंगे। क्योंकि सरकार ने गलत नियमों के तहत ये भर्तियां की हैं। 

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पुरजोर तरीके से प्रदेश की युवा शक्ति के साथ खड़ी है और बीजेपी के भर्ती घोटालों को मीडिया से लेकर विधानसभा व संसद तक, हर स्तर पर उठाएगी। सत्ता के अहंकार में लगातार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बीजेपी को कांग्रेस आईना दिखाने से पीछे नहीं हटेगी।

 

Have something to say? Post your comment

और हरियाणा खबरें

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 49 HPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किस जिले में किसे भेजा गया

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 49 HPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किस जिले में किसे भेजा गया

DCP सृष्टि गुप्ता का देर रात औचक निरीक्षण: क्लबों, शराब ठेकों व ड्रिंक एंड ड्राइव पर कसी लगाम

DCP सृष्टि गुप्ता का देर रात औचक निरीक्षण: क्लबों, शराब ठेकों व ड्रिंक एंड ड्राइव पर कसी लगाम

सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं है बल्कि जनसेवा और राष्ट्र सेवा करने के लिए मिलती है: कुमारी सैलजा

सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं है बल्कि जनसेवा और राष्ट्र सेवा करने के लिए मिलती है: कुमारी सैलजा

भर्ती घोटाले पर रणदीप सुरजेवाला का हमला: HPSC को बताया ‘हेराफेरी सर्विस कमीशन’, दोबारा भर्ती कराने की मांग

भर्ती घोटाले पर रणदीप सुरजेवाला का हमला: HPSC को बताया ‘हेराफेरी सर्विस कमीशन’, दोबारा भर्ती कराने की मांग

नई सहकारिता नीति से समाज, देश में होंगे क्रांतिकारी बदलाव: डॉ अरविंद शर्मा

नई सहकारिता नीति से समाज, देश में होंगे क्रांतिकारी बदलाव: डॉ अरविंद शर्मा

संसद भवन में उठी महिला शक्ति की गूंज विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने हरियाणा पधारने पर सभी प्रतिभागियों का आभार जताया

संसद भवन में उठी महिला शक्ति की गूंज विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने हरियाणा पधारने पर सभी प्रतिभागियों का आभार जताया

एक बार फिर बारिश ने खोली बीजेपी सरकार की पोल- हुड्डा

एक बार फिर बारिश ने खोली बीजेपी सरकार की पोल- हुड्डा

बाहरियों के भरोसे हरियाणा, युवाओं के हकों पर डाका: अभय सिंह चौटाला

बाहरियों के भरोसे हरियाणा, युवाओं के हकों पर डाका: अभय सिंह चौटाला

हरियाणवियों के अधिकारों पर भारी पड़ रहा है बीजेपी का बाहरी प्रेम- हुड्डा

हरियाणवियों के अधिकारों पर भारी पड़ रहा है बीजेपी का बाहरी प्रेम- हुड्डा

“हिन्दी का विरोध, हिन्दुस्तान का विरोध है” – अनिल विज

“हिन्दी का विरोध, हिन्दुस्तान का विरोध है” – अनिल विज