Monday, July 07, 2025
BREAKING
ब्राजील में भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर की प्रसन्नता व्यक्त वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत में कभी नहीं हुई ईंधन की कमी : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी सरकार के निरंतर प्रयासों से जंगल सफारी पर्यटन को एक नई पहचान मिली: पुष्कर सिंह धामी सरकार का लक्ष्य भारत को आपूर्ति श्रृंखलाओं में वैश्विक स्तर पर विश्वसनीय भागीदार बनना है: पीयूष गोयल दिल्ली में 1400 नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को मिली स्थायी नौकरी, जेपी नड्डा और रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप बिक्रम सिंह मजीठिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, नाभा जेल भेजा गया भारत-अर्जेंटीना ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान ड्रोन प्रौद्योगिकी साझेदारी पर की चर्चा केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को की पुष्पांजलि अर्पित हजरत इमाम हुसैन का बलिदान धर्म के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है : पीएम मोदी पीएम मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया- प्रेम और करुणा के प्रतीक

हरियाणा

नई सहकारिता नीति से समाज, देश में होंगे क्रांतिकारी बदलाव: डॉ अरविंद शर्मा

05 जुलाई, 2025 07:35 PM

चंडीगढ़, 5 जुलाई - हरियाणा के सहकारिता,  विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार आंदोलन को रफ्तार देने के लिए सहकारिता मंत्रालय जल्द नई सहकारी नीति घोषित करेगा। उन्होंने हरियाणा में गन्ना उत्पादकों को हार्वेस्टिंग के दौरान आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए हरको बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इससे युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीनों के व्यवसायिक इस्तेमाल से आर्थिक तौर पर मजबूत होने के अवसर मिलेंगे।

 

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर   पर पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का लोगो लांच किया व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि एक समय में सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से महज खाद, दवाई, लोन संबंधी काम ही होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज सहकारी समितियों के माध्यम से जन औषधि केंद्र, सीएससी सेंटर, गैस स्टेशन जैसे 25 प्रकार के काम करने के अवसर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।   देश मे जल्द ही नई सहकारी नीति लागू होने जा रही है, जो केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के हर घर को सहकार से जोड़ने के विचार को मजबूत करते हुए वर्तमान दौर की चुनौतियों के हिसाब से बड़े अवसर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा इस नीति के आने के तुरंत बाद लागू करेगा और प्रदेश की जरूरतों के मुताबिक इसमें आवश्यक बदलाव करेगा।

 

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की बजट घोषणा के तहत 500 सीएम पैक्स का गठन करने की दिशा में प्रदेश में अब तक 141 सीएम पैक्सों का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि पैक्सों के माध्यम से छोटे वेयर हाउस भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे पीडीएस प्रणाली के तहत खाद्य की आपूर्ति इनके जरिए सम्भव हो सके। देश में 140 करोड़ भारतीय को सहकार से जोड़ने के लिए केंद्र-प्रदेश सरकार निरन्तर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सहकार से जुड़े प्रत्येक नागरिक के जीवन मे आने वाले समय मे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

 

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों के सामने हार्वेस्टिंग को लेकर आने वाली समस्या के समाधन के लिए हरको बैंक के पैक्स के माध्यम से युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीद के लिए लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसने पात्र हार्वेस्टिंग मशीनों को व्यवसायिक तरीके से इस्तेमाल करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब डेयरी फेडरेशन के माध्यम से सीएम पैक्स के सदस्यों को भी वीटा बूथ आबंटन में अवसर प्रदान किए जाएंगे। यहीं नहीं डेयरी फेडरेशन वीटा बूथों को माडर्नाइज्ड बनाया जाएगा, ताकि वहां वीटा और हैफेड के खाद्य उत्पादों की उपलब्धता होगी। उन्होंने हरको बैंक के प्लेटिनम डेबिट कार्ड को भी लांच किया। पांच लाख रुपए तक के इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल देश के एयरपोर्ट लांज में भी किया जा सकेगा। प्रदेश के फरीदाबाद व महेन्द्रगढ़ जिला के अधिकारियों को शत प्रतिशत पैक्सों को कम्प्यूटरीकरण किए जाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 4 पात्रों को वीटा बूथ अलॉटमेंट के पत्र जारी किए। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेन्द्र सिंह, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, प्रदेश के कोने-कोने से आए सहकार बन्धु उपस्थित रहे।

 

Have something to say? Post your comment

और हरियाणा खबरें

HPSC अभ्यार्थियों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपा ज्ञापन

HPSC अभ्यार्थियों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपा ज्ञापन

DCP सृष्टि गुप्ता का देर रात औचक निरीक्षण: क्लबों, शराब ठेकों व ड्रिंक एंड ड्राइव पर कसी लगाम

DCP सृष्टि गुप्ता का देर रात औचक निरीक्षण: क्लबों, शराब ठेकों व ड्रिंक एंड ड्राइव पर कसी लगाम

सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं है बल्कि जनसेवा और राष्ट्र सेवा करने के लिए मिलती है: कुमारी सैलजा

सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं है बल्कि जनसेवा और राष्ट्र सेवा करने के लिए मिलती है: कुमारी सैलजा

भर्ती घोटाले पर रणदीप सुरजेवाला का हमला: HPSC को बताया ‘हेराफेरी सर्विस कमीशन’, दोबारा भर्ती कराने की मांग

भर्ती घोटाले पर रणदीप सुरजेवाला का हमला: HPSC को बताया ‘हेराफेरी सर्विस कमीशन’, दोबारा भर्ती कराने की मांग

संसद भवन में उठी महिला शक्ति की गूंज विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने हरियाणा पधारने पर सभी प्रतिभागियों का आभार जताया

संसद भवन में उठी महिला शक्ति की गूंज विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने हरियाणा पधारने पर सभी प्रतिभागियों का आभार जताया

एक बार फिर बारिश ने खोली बीजेपी सरकार की पोल- हुड्डा

एक बार फिर बारिश ने खोली बीजेपी सरकार की पोल- हुड्डा

बाहरियों के भरोसे हरियाणा, युवाओं के हकों पर डाका: अभय सिंह चौटाला

बाहरियों के भरोसे हरियाणा, युवाओं के हकों पर डाका: अभय सिंह चौटाला

हरियाणवियों के अधिकारों पर भारी पड़ रहा है बीजेपी का बाहरी प्रेम- हुड्डा

हरियाणवियों के अधिकारों पर भारी पड़ रहा है बीजेपी का बाहरी प्रेम- हुड्डा

“हिन्दी का विरोध, हिन्दुस्तान का विरोध है” – अनिल विज

“हिन्दी का विरोध, हिन्दुस्तान का विरोध है” – अनिल विज

पर्यटन में हरियाणा की नई उड़ान: दिल्ली-एनसीआर में डिज़नीलैंड बनाने की तैयारी, सूरजकुंड में होंगे सालाना तीन मेले

पर्यटन में हरियाणा की नई उड़ान: दिल्ली-एनसीआर में डिज़नीलैंड बनाने की तैयारी, सूरजकुंड में होंगे सालाना तीन मेले