सिंगापुर में हुए आम चुनाव में सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पार्टी ने 97 में से 87 सीटें जीत ली हैं। यह लगातार 14वां मौका है जब PAP को चुनाव में बहुमत मिला है। अब यह साफ हो गया है कि लॉरेंस वोंग दोबारा सिंगापुर के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉरेंस वोंग को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “चुनाव में शानदार जीत पर हार्दिक बधाई लॉरेंस वोंग। भारत और सिंगापुर के रिश्ते मजबूत और बहुआयामी हैं। मैं आपके साथ मिलकर इन संबंधों को और गहरा करने के लिए काम करने को उत्साहित हूं।”
सिंगापुर के चुनाव आयोग के मुताबिक 27,58,846 पंजीकृत मतदाताओं ने 1,240 मतदान केंद्रों पर वोट डाले। चुनाव में कुल 97 सीटों में से 92 पर मतदान हुआ। PAP ने सभी 92 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।लॉरेंस वोंग पिछले साल मई 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग के पद छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री बने थे। अब उन्हें फिर से जनता का समर्थन मिल गया है।
सिंगापुर की आजादी के बाद से यानी 1965 से ही PAP सत्ता में है। पार्टी को 2020 के चुनाव में 83 सीटें मिली थीं। उस समय उसे 61.24% वोट मिले थे, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 69.86% था। विपक्ष की वर्कर्स पार्टी ने 2015 में 6 सीटें और 2020 में 10 सीटें जीती थीं। इस बार के चुनाव में वोंग और उनकी पार्टी ने अमेरिका द्वारा लगाए गए व्यापारिक टैक्स और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच जनता से नया जनादेश मांगा था-जिसमें उन्हें भारी समर्थन मिला।