लातेहार। झारखंड में लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने खनिज सर्वे करने वाली एक कंपनी के आठ वाहनों में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि चकला पंचायत अंतर्गत तोरीसोत गांव के पास खनिज सर्वे कंपनी सीएमपीडीआई के द्वारा क्षेत्र में कोयला का सर्वे किया जा रहा था। इसी बीच शनिवार देर रात हथियारबंद नक्सली साइड पर पहुंचे और वहां फायरिंग करते हुए आठ गाड़ियों में आग लगा दी। नक्सलियों ने दो ड्रिलिंग मशीन, दो कार, दो पिकअप तथा दो ट्रक में आग लगा दी है। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर बालूमाथ के पुलिस उपाधीक्षक विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस की टीम ने पूरे इलाके को सील कर छापामारी शुरू कर दी है।