चंडीगढ़; अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि धरातल पर विकास कार्य न होने के लिए इतने अधिकारी जिम्मेदार नहीं है जितनी सरकार है क्योंकि सरकार इस बात की निगरानी नहीं करती और न ही सोचती हैै कि उसकी योजनाओं का लाभ सबसे नीचे वाले व्यक्ति तक क्यों नहीं पहुंच रहा है, क्या नीतियों में कुछ कमी है, अगर अधिकारी इसमें लापरवाही बरत रहे है तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये भाजपा की सरकार 11 सालों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पार्ई।
सांसद कुमारी सैलजा ने पिछले तीन दिनों में सिरसा, फतेहाबाद और जींद जिला का दौरा कर जनसमस्याएं सुनी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद मीडिया को जारी बयान में सांसद सैलजा ने कहा कि इन तीनों जिलों में जल समस्याएं सुनने के दौरान लगभग हर गांव में पीने की पानी की समस्याएं सबसे ज्यादा आई, लोग पानी खरीदनरे को मजबूर है, जहां पर जलघर बनाए गए है वहां पर अभी तक पाइप लाइन तक नहीं डाली गई है, जलघर की डिग्गियों में पानी तक नहीं है। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी समस्या बिजली आपूर्ति को लेकर आई, हर जगह एक ही बात सामने आई कि बिजली आपूर्ति का कोई समय तक नहीं है अघोषित कट से जनता परेशान है, इसके चलते जलसंकट भी गहराया हुआ है। स्कूलों की समस्याएं भी उनके समक्ष रखी गई, गर्मी में न तो पंखों की व्यवस्था है, बच्चे है तो स्टाफ पूरा नहीं है, सफाईकर्मियों की कमी से शौचालयों की दुर्दशा हो रही है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि गांवों में जो गांव मनरेगा के तहत करवाए जा सकते थे, पार्टी बाजी के चलते कुछ नहीं किया जा रहा है, गरीबों को जो हक मिलना चाहिए था वह नहीं दिया जा रहा है, हक गरीबों में खुद सरकार ही नहीं पहुुंचने दे रही है। महंगाई कम करने के दावे तो किए जा रहे है पर बाजार में वस्तुओंं की कीमतें कम होने के बजाए बढ़ रही है यहां तक दुगनी हो गई है। सरकार खुद महंगाई बढ़ाने में लगी है बीपीएल कार्ड धारकों को 20 रुपये दो लीटर दिया जाने वाला सरसों का तेल 100 रुपये तक कर दिया यहां सरकार अब गरीबों को भी लूटने में लग गई। बिजली दरों में वृद्धि की महंगाई की मार से जूझ रहे आम उपभोक्ता की कमर ही तोड़कर रख दी। ये भाजपा सरकार गरीबी मिटाने के बजाए अब गरीबों को ही मिटाने पर तुली हुई है। सच तो ये हैे इस भाजपा सरकार ने 11 साल में लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना तो दूर जो मिल रही थी उन्हें छीनना शुरू कर दिया है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र आज भी लोगों की गले के फांस बना हुआ है, सरकारी स्तर पर की गई गलतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है, एक ही परिवार के सदस्यों की जातियां तक अलग-अलग कर दी गई, कही बेटे की आयु पिता से अधिक कर दी गई, इन त्रुटियों को दूर कराने में लोगों को पसीना बहाना पड़ रहा है उन्हें एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में चक्कर कटवाए जा रहे है, ऐसे पोर्टल का क्या फायदा जो जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हो। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के लोगों ने झूठ बोलकर और गुमराह की सत्ता तो हासिल कर ली पर अब उन्हें सत्ता के नशे में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। सरकार को जनहित में ध्यान देना चाहिए, सत्ता सुख भोगने का माध्यम नहीं है बल्कि जनसेवा और राष्ट्र सेवा होती है।