‘बॉर्डर 2’ रिलीज के पहले दिन ही 2026 की बिगेस्ट ओपनर हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। शुक्रवार शाम नौ बजे तक ये फिल्म 17 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस सबके बीच एक जबरदस्त खबर है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत से पहले ही 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जबकि इसका बजट 275 करोड़ रुपए है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने थिएट्रिकल, डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के अलावा ओटीटी डील से 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।