पंजाबी गायक दिलनूर ने मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें उनसे कहा गया कि वे अपने दोस्त और मशहूर बॉलीवुड–पंजाबी सिंगर बी प्राक को 10 करोड़ रुपये की रंगदारी देने के लिए कहें। धमकी देने वाले ने रकम न देने पर एक सप्ताह के भीतर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। दिलनूर के अनुसार, कॉल करने वाले ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया और खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सहयोगी बताया। आरोपी ने दावा किया कि वह भारत से बाहर बैठकर इस पूरे मामले को अंजाम दे रहा है।
विदेश से आए कॉल और वॉइस मैसेज
शिकायत में दिलनूर ने बताया कि 5 जनवरी को उन्हें एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए, जिनका उन्होंने जवाब नहीं दिया। 6 जनवरी को एक अन्य विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसे उठाने के बाद बातचीत संदिग्ध लगने पर उन्होंने काट दिया। इसके तुरंत बाद उन्हें एक वॉइस मैसेज मिला, जिसमें 10 करोड़ रुपये की मांग करते हुए बी प्राक को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत
दिलनूर ने 6 जनवरी को ही मोहाली के एसएसपी को लिखित शिकायत सौंपी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कॉल्स की तकनीकी जांच के साथ-साथ आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
बी प्राक की सुरक्षा को लेकर सतर्कता
बी प्राक बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उनके लोकप्रिय गानों में ‘तेरी मिट्टी’ (केसरी), ‘फिलहाल’, ‘पछताओगे’, ‘रांझा’ (शेरशाह) और ‘केसरियो रंग’ शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से ले रही हैं।
हालिया घटनाओं से जुड़ रहा है मामला
यह धमकी ऐसे समय पर सामने आई है, जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कथित मामलों में देश के कई हिस्सों में रंगदारी और फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में दिल्ली के रोहिणी, पश्चिम विहार और पूर्वी दिल्ली में भी ऐसी घटनाएं रिपोर्ट की गई थीं।