रामचरण की आने वाली फिल्म पेड्डी घोषणा के पल से ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। चाहे इसका अनाउंसमेंट वीडियो हो, फर्स्ट-लुक पोस्टर्स हों या फिर टीज़र के छोटे-छोटे स्निपेट्स, हर अपडेट ने ऑनलाइन एक्साइटमेंट को और बढ़ाया है। 2026 की सबसे बड़ी पैन-इंडिया रिलीज़ में से एक मानी जा रही यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। नवंबर की शुरुआत में रिलीज़ हुआ इसका गाना चिकिरी चिकिरी इस दीवानगी को और आगे ले गया, जहां यह एनर्जेटिक और जोशीला ट्रैक आते ही लिस्नर्स का दिल जीतने में कामयाब रहा और दुनियाभर के म्यूज़िक चार्ट्स पर तेज़ी से चढ़ता चला गया।
रिलीज़ होते ही इस गाने ने इतिहास रच दिया। सिर्फ 24 घंटे में 46 मिलियन व्यूज़ हासिल कर यह साल के सबसे ज़्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले ट्रैक्स में शामिल हो गया। अब चिकिरी चिकिरी ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जो यूट्यूब पर कई भाषाओं में 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ पार कर चुका है, साथ ही 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स के साथ इसकी जबरदस्त लोकप्रियता लगातार कायम है।
यह गाना यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स पर भी रिकॉर्ड्स बना चुका है और कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर शानदार आंकड़े दर्ज कर रहा है। ये उपलब्धियां इसके ग्लोबल इम्पैक्ट को साफ दिखाती हैं और यह साबित करती हैं कि रिलीज़ के महीनों बाद भी चिकिरी चिकिरी को दुनियाभर से भरपूर प्यार मिल रहा है, जिससे यह एक सच्चा चार्ट-टॉपिंग फिनॉमिना बन चुका है।
मेकर्स ने इस बड़ी उपलब्धि को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सेलिब्रेट किया और लिखा, “इस फेस्टिव सीज़न में डबल सेलिब्रेशन है, क्योंकि #ChikiriChikiri ने एक और जबरदस्त माइलस्टोन हासिल कर लिया है ❤🔥 चार्टबस्टर #ChikiriChikiri के लिए 200 मिलियन+ व्यूज़ और लगातार बढ़ते आंकड़े, 2 मिलियन+ लाइक्स, यूट्यूब पर 8.7 लाख+ शॉर्ट्स, इंस्टाग्राम पर 3 लाख+ रील्स और म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर 60 मिलियन+ स्ट्रीम्स ✨💥।”
चिकिरी चिकिरी को म्यूज़िक लीजेंड ए. आर. रहमान ने कंपोज़ किया है, जिसे मोहित चौहान की आवाज़ और बालाजी के लिखे बोलों ने और खास बना दिया है। कई भाषाओं में तैयार यह गाना अपनी कैची धुन, रंग-बिरंगे विज़ुअल्स और बिना किसी कोशिश के अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ने वाले चार्म के लिए खूब सराहा जा रहा है।
जापान, यूएई समेत दुनियाभर के कई देशों के फैंस ने इस गाने के सिग्नेचर स्टेप को रीक्रिएट किया है, जिससे फिल्म को लेकर बज़ और एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। जैसे-जैसे पेड्डी की रिलीज़ करीब आ रही है, वैसे-वैसे इसका क्रेज़ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
राम चरण, जाह्नवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा जैसे दमदार कलाकारों से सजी पेड्डी का निर्देशन बुच्ची बाबू सना ने किया है और यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।