खरड़ (प्रीत पट्टी) : आज श्री खाटू श्याम जी के आशीर्वाद से आर.एस. विला, खरड़ में स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस पावन अवसर का शुभ उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी मण्डल सिटी खरड़ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार गुप्ता जी द्वारा किया गया।
पूजन एवं भूमि पूजन की विधियां पंडित श्री चंदन के. शास्त्री जी द्वारा पूर्ण वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न करवाई गईं।उन्होंने मंदिर निर्माण के सफल और मंगलमय पूर्ण होने के लिए भगवान श्री खाटू श्याम जी से प्रार्थना की।
इस अवसर पर श्री अर्जुन गुप्ता जी तथा श्री राजीव कुमार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भक्तों और स्थानीय निवासियों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति भावना के साथ भाग लिया। पूरे वातावरण में भक्ति, आनंद और सकारात्मक ऊर्जा का संचार दिखाई दिया।
इस अवसर पर श्री राकेश कुमार गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा कि श्री खाटू श्याम जी मंदिर का निर्माण न केवल एक धार्मिक केंद्र के रूप में बल्कि सामाजिक एवं आध्यात्मिक एकता का प्रतीक बनेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस पवित्र कार्य में योगदान दिया।
कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।