पंजाब की राज्यसभा सीट से होने वाले चुनावों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। ट्राइडेंट समूह के अध्यक्ष और प्रसिद्ध उद्योगपति राजिंदर गुप्ता आज राज्यसभा सदस्य चुने गए। नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उनका चुनाव निर्विरोध हुआ। राजिंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। हालांकि एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन चुनाव अधिकारियों के अनुसार, उनके सिफारिशकर्ताओं के हस्ताक्षर जाली थे, जिसके कारण उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया।
इस प्रकार, केवल राजिंदर गुप्ता ही मैदान में बचे और उनका चुनाव निर्विरोध हुआ। जानकारी के अनुसार, राजिंदर गुप्ता पंजाब के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक हैं और उन्होंने ट्राइडेंट समूह को कपड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत स्थिति दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आप ने उनकी उम्मीदवारी को 'उद्योग और विकास की आवाज' के रूप में प्रस्तुत किया था।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नामांकन वापस लेने की समय सीमा दोपहर तक थी और चूंकि किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, इसलिए राजिंदर गुप्ता की जीत की घोषणा सही मानी गई। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आप द्वारा राजिंदर गुप्ता जैसे उद्योगपति को राज्यसभा भेजना पंजाब में निवेश, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजिंदर गुप्ता के राज्यसभा में चुने जाने से आप को औद्योगिक विशेषज्ञता मिलेगी, जो पंजाब की अर्थव्यवस्था से जुड़ी नीतियां तैयार करने में उपयोगी साबित हो सकती है। आपको बता दें कि, इस राज्यसभा सीट के लिए 24 अक्टूबर को मतदान होना था और उसी दिन मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाने थे।