पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के पैतृक गांव पौना में आज उनके भोग समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंजाबी इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकार जैसे रेशम अनमोल, रंजीत बावा, सतिंदर सत्ती, सचिन आहूजा, बुटा मोहम्मद और गगु गिल शामिल हुए।
गांव के सरपंच हरजीत सिंह ने बताया कि आज राजवीर जवंदा की आत्मिक शांति के लिए अरदास की गई। राजवीर की बेटी अमानत कौर ने भावुक होकर कहा, “मेरे पापा सबसे प्यारे थे, वो मुझे लकी मानते थे और बहुत प्यार करते थे। अब वो मुझसे दूर चले गए हैं, जैसा मेरा पापा साथ हुआ, वैसा किसी के पापा साथ न हो।” वहीं इस दौरान राज्यसभा सदस्य विक्रम साहनी ने बताया कि राजवीर जवंदा की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी और बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। इसके लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि राजवीर 27 सितंबर को बद्दी से शिमला जा रहा था। इस दौरान पिंजौर के पास उसकी बाइक की टक्कर एक पशु से हो गई। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि बाइक सीधे पशु से टकराई थी और उस समय वहां कोई कार नहीं थी।इस हादसे में राजवीर जवंदा को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल और बाद में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 11 दिनों तक उनका इलाज चला। आखिरकार, 8 अक्टूबर 2025 को राजवीर ज्वंदा ने दुनिया को अलविदा कह दिया।