सिरसा, ।(सतीश बंसल)। आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के आदेशानुसार योग दिवस के कॉमन योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा के हॉकी खेल ग्राउंड में किया गया जिसमें आयुष विभाग के सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने भाग लिया साथ ही खेल विभाग के क्रिकेट ग्राउंड,हॉकी ग्राउंड,हैंडबॉल ग्राउंड के बच्चे के साथ खेल कोचो ने भी भाग लिया कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजकुमार ने सभी को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया व कहा कि योग को केवल 21 जून तक न माने इसको अपने जीवन का एक अंग माने कार्यक्रम में जिला योग कोर्डिनेटर डॉ. सुरेंद्र नागर ने सभी को प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जिसमें सर्वप्रथम प्रार्थना से प्रारंभ करवाते हुए सूक्ष्म अभ्यास,खड़े होकर करने वाले अभ्यास, बैठकर करने वाले अभ्यास,पीठ व पेट के बल लेट कर करने वाले अभ्यास करवाए और अंत में प्रणायाम ध्यान वो शांति पाठ के साथ अभ्यास को समापन किया कार्यक्रम के बाद आयुष विभाग ने योग जागरण यात्रा निकाली जिसमें 'करो योग रहो निरोग',' योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा' ,' घर घर जायेंगे सब को योग करवाएंगे' के जयघोष के साथ यात्रा का सम्मान किया और आम जन को योग के साथ जुड़ने का संदेश दिया।