चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके बड़े भाई, श्री राम प्रसाद शर्मा (आर.पी. शर्मा) का गुरुवार को निधन हो गया । वह 63 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार, श्री राम प्रसाद शर्मा पिछले 15 दिनों से पीजीआई (PGI) में जेरे इलाज थे और पिछले 3 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
कल पठानकोट में होगा अंतिम संस्कार
उनका अंतिम संस्कार 29 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे पठानकोट में सिविल अस्पताल के पास स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। इस दुखद खबर के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है और वे परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।