चंडीगढ़ : ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल सिडनी (UBSS) ने चंडीगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान पंजाब के छात्रों के लिए 100% सेल्फ-स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया। यह योजना खासतौर पर उन मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए है, जिन्हें उच्च शिक्षा के अवसर नहीं मिल पाते थे।
युवा प्रतिभाओं को मिलेगा सही प्लेटफॉर्म
UBSS के अध्यक्ष गैरी मल्होत्रा ने कहा कि पंजाब की सबसे बड़ी ताकत उसके युवा हैं और अगर इन्हें सही अवसर मिले तो वे दुनिया में कहीं भी अपना लोहा मनवा सकते हैं। इसी सोच के साथ UBSS ने विभिन्न प्रोग्राम शुरू किए हैं ताकि योग्य छात्र बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।
IIT रोपड़ के साथ मिलकर शिक्षा को नई दिशा
इस मिशन के तहत UBSS ने भारत के प्रतिष्ठित IIT रोपड़ के साथ सहयोग स्थापित किया है, जिससे पंजाब के छात्रों को व्यावहारिक और तकनीकी ज्ञान मिलेगा। इस पहल के ब्रांड एम्बेसडर मशहूर अभिनेता व सामाजिक कार्यकर्ता गुरप्रीत घुग्गी हैं, जिन्होंने युवा प्रतिभाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बिना गारंटी पढ़ाई के रास्ते खुले
‘100% सेल्फ-स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम’ के तहत छात्र बिना किसी आर्थिक गारंटी के अपनी पढ़ाई शुरू कर सकेंगे और बाद में फीस का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा 'Helping Hand' नामक संस्था के जरिए 25 जरूरतमंद मेधावी छात्रों को पूरी छात्रवृत्ति देने का भी प्रावधान है।
शिक्षा से सामाजिक बदलाव की उम्मीद
इस योजना से न केवल छात्रों को आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी, बल्कि वे आत्मनिर्भर बनेंगे। खासकर लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलने से परिवारों पर वित्तीय संकट कम होगा और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
कार्यक्रम में शामिल रहे प्रमुख हस्तियां
UBSS के वाइस चांसलर प्रो. एलन बॉयल जेम्स, IIT रोपड़ की CEO राधिका टेरिखा, राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू, पंजाब के पूर्व मंत्री मनजीत सिंह सिद्धू, और कई अन्य शिक्षाविदों, उद्यमियों और सांस्कृतिक व्यक्तित्वों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।