पातड़ां/खनौरी : उपमंडल पातड़ां के गांवों से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। खनौरी हेडवर्क्स 460 पर पानी खतरे के निशान से करीब 3 फीट ऊपर पहुंच गया है। आज दोपहर 2 बजे जलस्तर 750.7 फीट यानी 14,575 क्यूसेक होने से आसपास के गांवों के किसानों की धड़कनें तेज हो गई हैं, लेकिन किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि दर्जनों गांवों के लोग घग्गर के किनारों को मजबूत करने में लगे हुए हैं।
जब गांव हरचंदपुरा के खेतों में घग्गर का पानी बहने लगा, तो घग्गर के किसानों ने खून-पसीना एक करके घग्गर को टूटने से बचाया। इसी तरह, दिल्ली जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे शुतराणा के निकटवर्ती के आसपास के गांवों शुतराणा, रसोली, नाईवाला, जोगेवाला, गुलाहर, होतीपुर और नयागांव के किसान तटबंधों को मजबूत करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं।
एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार ने बताया कि उपमंडल पातड़ां के गांवों में फिलहाल स्थिति ठीक है, लेकिन लगातार बढ़ रहे पानी के कारण डर का माहौल है। इसके बावजूद, घग्गर के कमजोर तटबंधों को मजबूत करने का काम जारी है, प्रशासन आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और पातड़ां में चार राहत केंद्र बनाए गए हैं।