चंडीगढ़/जालंधर : पंजाब सरकार ने 2 तहसीलदारों और 4 नायब तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। जारी आदेशों के अनुसार लछमन सिंह तहसीलदार को तरनतारन, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों को डेरा बाबा नानक गुरदासपुर, जसविंदर सिंह नायब तहसीलदार को झबाल तरनतारन, पवनदीप सिंह को नूरमहल जालंधर, अर्चना शर्मा को तरनतारन और मनदीप सिंह को निहाल सिंह वाला मोगा नियुक्त किया गया है।