मैनचेस्टर; भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में हार मिली। लॉड्र्स के मैदान पर इंग्लैंड ने सिर्फ 22 रन से मुकाबला अपने नाम किया। इस हार के बाद शुभमन गिल की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे हो गई है। अब मैनचेस्टर को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। मगर पहले ही प्लेइंग-11 के चयन की चुनौती से जूझ रही टीम इंडिया को अब एक स्टार खिलाड़ी की चोट ने परेशानी में डाल दिया है। रिपोट्र्स के मुताबिक, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चोट लग गई है और ये चोट उनके उसी हाथ में लगी है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शदीप सिंह नेट्स में साई सुदर्शन को गेंदबाजी कर रहे थे और इसी दौरान युवा बल्लेबाज ने एक तेज शॉट जमाया, जिसे रोकने की कोशिश में अर्शदीप के बाएं हाथ में चोट लग गई। उनके बाएं हाथ में कट लग गया और खून आने लगा। तुरंत ही मेडिकल टीम वहां पहुंची और उनकी जांच करने लगी। चिंता वाली बात ये है कि उनके बाएं हाथ में ही ये चोट लगी, लेकिन इसकी गंभीरता को लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है।
चौथे टेस्ट से कटेगा करुण का पत्ता
लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में करुण नायर अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। क्रिकेट ने करुण नायर को दूसरा मौका दिया, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर वह इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए हैं और चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तय होने पर सिर्फ उन्हीं का नाम हट सकता है।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का कहना है कि सुदर्शन को वापस लाने का समय आ गया है। दीप दासगुप्ता का कहना है कि सुदर्शन को वापस लाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, आप अब भी सीरीज में बने हुए हैं, क्योंकि लॉड्र्स टेस्ट मैच भी बेहद करीबी था। नतीजा किसी भी तरफ जा सकता था।