कुपवाड़ा : सुरक्षा बलों ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में एक बड़ी कामयाबी हासिल की। इस दौरान उन्होंने जंगलों में छिपाए गए हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस करनाह ने भारतीय सेना के साथ मिलकर सेक्टर ताड़ करनाह के राती तारी इलाके में चलाया। तलाशी अभियान के दौरान चार चीनी पिस्तौल, सात पिस्तौल मैगज़ीन, तीन AK मैगज़ीन, AK-47 के 308 राउंड गोला-बारूद और एक स्नाइपर साइट बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी जंगलों में चलाए जा रहे लगातार तलाशी अभियान के दौरान हुई है। करनाह इलाका लाइन ऑफ कंट्रोल के पास होने के कारण संवेदनशील माना जाता है। अधिकारियों ने कहा कि जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में किया जाना था।
सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी और निगरानी तेज कर दी है ताकि किसी भी बचे हुए हथियार या संदिग्धों का पता लगाया जा सके। करनाह सेक्टर में हाल के हफ्तों में लगातार निगरानी बढ़ाई गई है। यह कदम सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ रोकने और आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने के प्रयासों का हिस्सा है।