प्रीत पट्टी
खरड़ – भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में महाराजा अजी सर्कल, खरड़ के नव-निर्वाचित मंडल प्रधान श्री राकेश गुप्ता (बंटी) के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार को होटल मिलार्ड, खरड़ में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री राकेश गुप्ता (बंटी) ने विधिवत रूप से मंडल प्रधान का कार्यभार संभाला। कार्यक्रम के दौरान महाराजा अजी सर्कल मंडल की नई कार्यकारिणी टीम की भी घोषणा की गई। समारोह में पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुखविंदर गोल्डी, पंजाब भाजपा प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी विनीत जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता आर. एस. गिल, महिला मोर्चा अध्यक्ष मिली गर्ग, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव शर्मिला जी तथा जिला महामंत्री जगदीप सिंह औजला उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पवन मनोचा, नरेंद्र राणा, सुभाष अग्रवाल, सुखवीर राणा, कुश राणा एवं राजेंद्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी समारोह में शामिल हुए और नवनियुक्त मंडल नेतृत्व को शुभकामनाएँ दीं।
समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री राकेश गुप्ता (बंटी) के नेतृत्व में महाराजा अजी सर्कल मंडल संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करेगा तथा भाजपा की नीतियों, विचारधारा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को सशक्त बनाने और खरड़ क्षेत्र के सर्वां