जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमण *जी की सुशिष्या, 87 वर्षीय शासन श्री साध्वी श्री कनकश्री जी (राजगढ़) का तपस्यात्मक चौविहार संथारा दिनांक 17 जनवरी 2026 को सायं लगभग 8:21 बजे विधिपूर्वक सम्पन्न हो गया।
उल्लेखनीय है कि साध्वी श्री कनकश्री जी द्वारा 4 दिन तिविहार अनशन तथा 8 दिन चौविहार अनशन किया गया। चौविहार अनशन का यह छठा दिन था तथा कुल मिलाकर तपस्या का 18वां दिन रहा।
इस महान तपस्या एवं संथारा की आगे की विस्तृत जानकारी शीघ्र ही समूह के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
प्रस्तुति : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, सुनाम (पंजाब)
दिनांक : 17 जनवरी 2026