सिरसा (सतीश बंसल)। आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के आदेशानुसार योग दिवस के कॉमन योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम नागरिक हस्पताल सिरसा किया गया जिसमें नागरिक हस्पताल के सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने भाग लिया साथ ही नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ भाग लिया कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजकुमार ने सभी को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया कार्यक्रम में जिला योग कोर्डिनेटर डॉ. सुरेंद्र नागर ने सभी को प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जिसमें सर्वप्रथम प्रार्थना से प्रारंभ करवाते हुए सूक्ष्म अभ्यास,खड़े होकर करने वाले अभ्यास, बैठकर करने वाले अभ्यास,पीठ व पेट के बल लेट कर करने वाले अभ्यास करवाए और अंत में प्रणायाम ध्यान वो शांति पाठ के साथ अभ्यास को समापन किया साथ ही नागरिक हस्पताल के सी एम ओ महेंद्र भादू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाते 11 वर्ष हो गए हैं तो इसकी अब अपने जीवन का एक अंग बना लेना चाहिए और 21 जून तक नित्य योग शिविर का आयोजन करने बारे कहा साथ ही उप शिवल सर्जन डॉ प्रमोद शर्मा ने आयुष विभाग की टीम का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में एस एम ओ आर के दहिया, डॉ गोल्डी गुप्ता व डॉ पंकज गोयल के साथ आयुष विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।