सिरसा (सतीश बंसल).. ओड समाज ने सर्वसम्मति से समाजहित में फैसला लिया है कि विवाह समारोह में शराब के सेवन की बजाय अतिथियों का ड्राई फूट से स्वागत किया जाएगा। समाज का यह निर्णय सभी के लिए उदाहरण बनेगा। ओड समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ओड ने बताया कि ओड समाज द्वारा एक विवाह समारोह में नशा मुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया जिसमें सभी समाज के लोगों ने हाथ उठा कर सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान अनेक गांवों के सरपंच, पदाधिकारी व भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि युवा देश की ताकत है और यदि यह नशा जैसी प्रवृति में पड़ेगा तो देश कमजोर होगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गाें से अपील की कि वे विवाह समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में शराब के सेवन पर अंकुश लगाने में सहयोग दें।
ओड समाज के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष दिनेश मांगल ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखें और उन्हें खेल, शिक्षा व रोजगार के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं को संस्कारी बनाने की सबसे अधिक आवश्यकता है ताकि वे अपने बड़े बुजुर्गाें का सम्मान करें और बहन बेटियों के मान सम्मान की भी रक्षा करें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ओड ने बहुत ही संवेदनशील मुद्दे को उठाया है और यह सभी वर्गाें के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने सभी समाज के बुजुर्गाें तथा विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे इस महत्वपूर्ण निर्णय में सहयोग करें और समाज को सही दिशा देने में अपना योगदान दें।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मक्खन सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर देखा गया है विवाह समारोह में शराब का सेवन किया जाता है, जोकि विभिन्न प्रकार के लड़ाई झगड़ों व अपराधों का कारण बनते हैं और इससे नशा को भी बढावा मिलता है, यह संपूर्ण समाज के लिए बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ओड समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष द्वारा समाजहित में बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है और यह सर्वसमाज के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने अपील की कि अभिभावक बच्चों को शुरू से ही सही शिक्षा व संस्कार दें, उन्हें समय दें और समय-समय पर सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें ताकि नशे जैसी बुराइयों से दूर रहें और समाज के उत्थान में अपना योगदान दें।