वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर ‘गोल्डन डोम’ बनाने का प्रस्ताव ठुकराने के लिए कनाडा की आलोचना करते हुए कहा है कि चीन उनके देश को ‘खा सकता’ है। ट्रंप ने शनिवार को ट्रुथ सोशल पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा, “कनाडा ग्रीनलैंड पर गोल्डन डोम बनाने का विरोध कर रहा है, हालांकि यह कनाडा की रक्षा करेगा। इसके बजाय, उन्होंने चीन के साथ व्यापार करने का फैसला किया है जो उन्हें पहले ही साल में खा जाएगा।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमरीका और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में अपने भाषण में कहा था कि ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ लुप्त होती जा रही है। उन्होंने यहां चीन के साथ सात अरब डॉलर के एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें चीन की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैरिफ हटाना भी शामिल था।
इस बीच, ट्रंप ने दावोस में अपने भाषण के दौरान कहा था, “कनाडा अमरीका की वजह से ज़िंदा है। यह याद रखना, मार्क, अगली बार जब तुम बयान दो।” उन्होंने यह भी कहा था कि कनाडा को अमेरिका से “बहुत सारी मुफ्त चीज़ें” मिलती हैं और उन्हें अमेरिकी सुरक्षा सुरक्षा के लिये “शुक्रगुजार होना चाहिए।” इसके जवाब में कनाडा की सरकार ने “बंटी हुई और अनिश्चित दुनिया” के बीच साझेदारी में विविधता लाने और आर्थिक मज़बूती स्थापित करने की ज़रूरत का हवाला देते हुए अपने व्यापार फैसलों का बचाव किया था।