पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का यह बयान आया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद राज्य में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए ऐसे कदम उठाने जरूरी हैं। गौरतलब है कि कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और ममता बनर्जी की मुलाकात हुई थी। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत थी।
ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ अपना जुड़ाव दिखाते हुए कहा कि कश्मीर समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य की भूमि है और इस भूमि से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पर्यटकों को कश्मीर आना चाहिए। वहां डरने की कोई बात नहीं है। भारत सरकार को भी यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिएं कि ज्यादा से ज्यादा लोग वहां जा सकें। सीमा सुरक्षा केंद्र के अधीन है, इसलिए उन्हें जरूरी कदम उठाने चाहिएं।
जम्मू-कश्मीर की यात्रा करेंगी ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने अपनी जम्मू-कश्मीर की यात्रा के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद उमर यहां आए और उन्होंने मुझे आमंत्रित किया। मैंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। अब मैं दुर्गा पूजा के बाद (जम्मू-कश्मीर) जाने की योजना बनाऊंगी।