मशहूर पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में दिवंगत पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में काम करने के अपने अनुभव के बारे में कुछ बहुत इमोशनल बातें शेयर कीं। दिलजीत ने साफ किया कि वह किसी पर्सनल वैलिडेशन के लिए इस प्रोजेक्ट में नहीं आए थे, बल्कि वह सिर्फ 'चमकीला के लिए आए थे'।
दिलजीत ने एक खास शूट के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि एक बार शूट के दौरान कोई दूसरा आर्टिस्ट टाइम पर नहीं आया था। डायरेक्टर इम्तियाज अली ने दिलजीत से खेतों में बैठने, अपना चेहरा बाईं ओर करने और स्क्रीन को देखकर मुस्कुराने को कहा। लेकिन जब दिलजीत ने ट्रेलर में यह शूट देखा, तो उनका अनुभव अलग था। उन्होंने कहा कि जब उनका कैरेक्टर (चमकीला) मुड़कर उनकी तरफ देखता है और मुस्कुराता है, तो उन्हें ऐसा लगता है कि 'चमकीला मुझे देख रहा है... मुस्कुरा रहा है'। यह पल दिलजीत दोसांझ के लिए बहुत गहरा था। उन्हें लगा कि उस पल वह असल में चमकीला को देख रहे थे।