राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक कार के आलू-प्याज के ठेले से टकराने से हुए विवाद में कार में सवार एक युवक की मौत होने से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। जहाजपुर के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक ने बताया कि टोंक जिले के चार युवक कार से बीसलपुर होते हुए जहाजपुर पहुंचे। ये लोग कार से भंवरकला गेट विद्यालय क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी वहां खड़े आलू-प्याज के ठेले से कार टकरा गई। इसे लेकर आलू-प्याज विक्रेता एवं कार में सवार लोगों के बीच विवाद हो गया।
विवाद बढऩे पर धक्कामुक्की में कार में सवार सीताराम कीर (25) घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग जहाजपुर अस्पताल में जुट गए। स्थिति उग्र होती देख शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अन्य थानों से पुलिस बल बुलवा लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने आलू- प्याज विक्रेता को हिरासत में ले लिया है। कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। फिलहाल जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शवगृह के बाहर भीड़ जुटी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण बताई जा रही है।