शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चल रहे मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी मोहाली कोर्ट के निर्देश पर की गई, जिसमें हिमाचल और दिल्ली पुलिस को विजिलेंस टीम को पूरा सहयोग देने को कहा गया था।
बेनामी संपत्तियों और फर्जी कंपनियों पर शिकंजा
सूत्रों के मुताबिक, ये छापे मजीठिया से जुड़ी कथित बेनामी संपत्तियों और अवैध कंपनियों को ध्यान में रखते हुए डाले गए। विजिलेंस को शक है कि इन संपत्तियों का इस्तेमाल अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को छिपाने के लिए किया गया है।
शेल कंपनियों और काले धन की जांच शुरू
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अब उन शेल कंपनियों और अघोषित संपत्तियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है, जो मजीठिया से जुड़ी बताई जा रही हैं। अधिकारियों का मानना है कि इन छापों से बड़ी वित्तीय अनियमितताओं और बेवजह अर्जित संपत्ति के सबूत सामने आ सकते हैं।
अगली कार्रवाई की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस को इन छापों के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और जानकारी हाथ लगी है, जिन्हें खंगालने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अदालत के निर्देश के बाद अब मजीठिया पर शिकंजा और कसने की संभावना जताई जा रही है।