वॉशिंगटन: अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक बड़ा नीतिगत बदलाव किया गया है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने नए अपडेटेड कोविड टीकों को मंजूरी तो दे दी है, लेकिन साथ ही इसके इस्तेमाल पर कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए हैं । अब ये टीके हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, बल्कि केवल कुछ चुनिंदा समूहों को ही दिए जाएंगे। यह फैसला अमेरिका की पिछली नीतियों से बिल्कुल अलग है, जहां टीका लगभग सभी के लिए उपलब्ध था।
किसे मिलेगा नया टीका और कौन हुआ बाहर?
FDA ने फाइजर, मॉडर्ना और नोवावैक्स के नए टीकों को मंजूरी दी है, जो विशेष रूप से नए LP.8.1 वेरिएंट से लड़ने के लिए बनाए गए हैं । हालांकि, इन टीकों का दायरा अब काफी सीमित कर दिया गया है:
ये टीके अब मुख्य रूप से 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और उन लोगों के लिए हैं जो उच्च जोखिम (High-Risk) वाली श्रेणी में आते हैं, जैसे अस्थमा, मोटापा या किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज।
स्वस्थ वयस्कों और बच्चों के लिए अब टीका लगवाना आसान नहीं होगा। उन्हें यह साबित करना होगा कि वे किसी गंभीर स्वास्थ्य खतरे का सामना कर रहे हैं । FDA ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन की आपातकालीन मंजूरी को रद्द कर दिया है, जिसका मतलब है कि यह टीका अब छोटे बच्चों को नहीं लगाया जाएगा।
हालांकि, मॉडर्ना का टीका 6 महीने से अधिक उम्र के उच्च-जोखिम वाले बच्चों के लिए उपलब्ध रहेगा ।
क्यों बदले गए नियम? नई समिति पर उठे सवाल
यह नीतिगत बदलाव अमेरिका के नए स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो व्यापक वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते रहे हैं ।
1. नई सलाहकार समिति: कैनेडी ने हाल ही में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की सलाहकार समिति को भंग कर एक नई टीम बनाई है, जिसमें कई ऐसे विशेषज्ञ शामिल हैं जो वैक्सीनेशन को लेकर आलोचनात्मक विचार रखते हैं ।
2. विवाद और विरोध: अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स जैसी प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थाओं ने इन नए नियमों का कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि यह फैसला बच्चों और उनके परिवारों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है, खासकर उन माता-पिता के लिए जो अपने बच्चों को टीका लगवाना चाहते हैं ।
अब टीका लगवाना होगा महंगा
नए नियमों के तहत, यदि कोई व्यक्ति पात्रता मानदंडों को पूरा करता है लेकिन उसके पास इंश्योरेंस नहीं है, तो उसे टीके के लिए लगभग 13,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं।
यह फैसला अमेरिका में कोविड से निपटने की रणनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत है, जहां अब जोर व्यापक टीकाकरण के बजाय केवल सबसे कमजोर समूहों की सुरक्षा पर केंद्रित हो गया है। इस कदम ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकार के बीच एक नई बहस छेड़ दी है।